Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

खाद्य मंत्रालय ने ‘अन्न चक्र’ पोर्टल लॉन्च किया। रेमंड लाइफस्टाइल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया। वहीं, फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

इवेंट (EVENT)

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

1. पीएम मोदी ने ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन किया। अष्टलक्ष्मी नाम देवी लक्ष्मी के आठ अवतारों से प्रेरित है, जो समृद्धि, धन, ज्ञान, धर्म, और कृषि आदि के प्रतीक हैं।

  • अष्टलक्ष्मी महोत्सव भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्यों पर केंद्रित है।
  • इस उद्घाटन समारोह के दौरान एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया।
  • केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 29 नवंबर को यह उत्सव मनाने की घोषणा की थी।
  • पूर्वोत्तर राज्यों की आठ राज्य सरकारें अष्टलक्ष्मी महोत्सव समारोह में पार्टिसिपेट कर रही हैं।
  • पूर्वोत्तर के 8 राज्य- असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा हैं।
  • पहले भारत के पूर्वोत्तर इलाके में 7 राज्य शामिल थे और इन्हें सात बहनें (सेवन सिस्टर्स) कहा जाता था।
  • सिक्किम को 2002 में पूर्वोत्तर परिषद का सदस्य बनाया गया और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सेवन सिस्टर्स शब्द का इस्तेमाल होना बंद हो गया।
  • महोत्सव में पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा हैंडीक्राफ्ट का प्रदर्शन, तकनीकी सेशन और इन्वेस्टमेंट जैसे कार्यक्रम होंगे।
  • इसमें ग्रामीण हाट बाजार का भी आयोजन हो रहा है, जिसमें पूर्वोत्तर के 320 किसानों और कारीगरों की कला को दिखाया जाएगा।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

2. रूस दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 दिसंबर को रूस दौरे पर जाएंगे। वे INS तुशील की कमीशनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ नौसेना प्रमुख चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।

  • अक्टूबर 2021 में, रूस में तब के भारतीय राजदूत डी. बाला वेंकटेश वर्मा और भारतीय नौसेना के अधिकारियों की उपस्थिति में रूस के यंतर शिपयार्ड में P1135.6 कैटेगरी के 7वें भारतीय नौसेना फ्रिगेट को लॉन्च किया गया था।
  • समारोह के दौरान, दातला विद्या वर्मा ने जहाज का ‘तुशील’ नाम रखा था।
  • संस्कृत शब्द तुशील का हिंदी में अर्थ ‘रक्षक’ होता है।
  • इस वॉरशिप में बड़ी संख्या में स्वदेशी मिसाइलें लगाई गई हैं।
  • INS तुशील तलवार क्लास स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट (Talwar Class Stealth Guided Missile Frigate) का हिस्सा है।
  • इस जंगी जहाज का डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है और इसकी लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है।
  • INS तुशील समुद्र में अधिकतम 59 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है।
  • इससे पहले जुलाई, 2024 में PM मोदी 5 साल बाद रूस के 2 दिन के दौरे पर पहुंचे थे। वे 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए थे।

नेशनल (NATIONAL)

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

3. खाद्य मंत्रालय ने अन्न चक्रपोर्टल लांच किया : केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 5 दिसंबर को ‘अन्न चक्र’ पोर्टल लॉन्च किया। इसके जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत खाने के सामान की आपूर्ति आसान होगी। इस कदम से हर साल सरकार के 250 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान लगाया गया है।

  • खाद्य मंत्री ने ‘स्कैन’ पोर्टल भी लॉन्च किया, इस सिंगल विंडो सिस्टम से फूड सब्सिडी क्लेम को सबमिट और प्रोसेस किया जा सकेगा।
  • अन्न चक्र और स्कैन पोर्टल को राज्यों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सब्सिडी क्लेम मेकैनिज्म को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।
  • अन्न चक्र पहल देश की लगभग 4.4 लाख राशन की दुकानों और 6,700 गोदामों को कवर करेगी।
  • इस पहल से खाद्य सामग्री के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में ईंधन की खपत, समय और लॉजिस्टिक्स लागत में बचत होगी।

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

4. सुनीत मेहता को फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया : 5 दिसंबर को IFS ऑफिसर सुनीत मेहता को फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया। वे 2007 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) ऑफिसर हैं। सुनीत जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

  • भारत और फिजी के बीच संबंध पारस्परिक सहयोग और मजबूत सांस्कृतिक जन-संपर्क पर आधारित हैं।
  • नवंबर 2014 में पीएम मोदी की फिजी यात्रा के दौरान भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (FIPIC) का गठन हुआ था और इसकी पहली बैठक भी आयोजित की गई थी।
  • FIPIC का उद्देश्य प्रशांत द्वीप समूह इलाके के देशों के साथ भारत के संबंधों को बेहतर करना है।
  • FIPIC में 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं – कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुअतु।
  • यह मंच क्लाइमेट चेंज, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थ और एजुकेशन जैसे मुद्दों के लिए एक मंच के तौर पर काम करता है।
  • फिजी को आधिकारिक रूप से रिपब्लिक ऑफ फिजी के नाम से जाना जाता है।
  • इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर सुवा है।
  • इसकी आधिकारिक भाषाएं अंग्रेजी और फिजीयाई हैं।
  • यहां की करेंसी फिजी डॉलर (FJD) है।
  • फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियामे कोटोनिवेरी और प्रधानमंत्री एस. रबुका हैं।

5. रेमंड लाइफस्टाइल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया : 5 दिसंबर को गौतम हरि सिंघानिया को टेक्सटाइल कंपनी ‘रेमंड लाइफस्टाइल’ का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया। इससे पहले कंपनी के शेयरधारकों ने इसको मंजूरी दी थी।

  • कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 8 और स्पेशल प्रपोजल मंजूरी किए, जिनमें इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के अपॉइंटमेंट के अलावा सुनील कटारिया को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल हैं।
  • कंपनी एक्ट 2013 के प्रावधानों के मुताबिक, स्पेशल प्रपोजल पर कम से कम 75% सदस्यों के वोट पक्ष में होने चाहिए।
  • रेमंड लिमिटेड से लाइफस्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के बाद रेमंड लाइफस्टाइल हाल में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई है।
  • स्टॉक एक्सचेंजों में इसकी लिस्टिंग 5 सितंबर, 2024 को हुई थी।

स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS)

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

6. फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री : 5 दिसंबर को विधानसभा रिजल्ट के 13 दिन बाद महाराष्ट्र में नई सरकार बनी। देवेंद्र फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी CM पद की शपथ ली और वे राज्य के दूसरे नेता हैं जो CM के बाद डिप्टी CM बने।

  • शिंदे के बाद NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी CM की शपथ ली। वह छठी बार राज्य के डिप्टी CM बने हैं। वे महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन की सरकार में डिप्टी CM रहने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता बन गए हैं।
  • शपथ के आधे घंटे बाद फडणवीस, शिंदे और अजित मंत्रालय पहुंच गए।
  • पहली कैबिनेट मीटिंग में देवेंद्र फडनवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख रुपए की सहायता देने का फैसला लिया।
  • महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी और 23 नवंबर को रिजल्ट आया।
  • महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें BJP के 132, शिवसेना के 57 और NCP के 41 विधायक जीते।
  • वहीं, महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली।
  • महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 था।

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

ContentLinks
Today’s HistoryClick Here
Current Affairs PageClick Here
Current Affairs 2024Click Here
Current Affairs December 2024Click Here
Dainik Bhaskar Official WebsiteClick Here
Old Question Papers (PYQs)Click Here
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates
Current Affairs 6 December 2024 General Knowledge Updates

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Skip to content